BJP Foundation Day: बीजेपी स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी का ध्वज, संगठन महामंत्री पवन साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राजेश मूणत सहित कई नेता रहे मौजूद
- Pradeep Sharma
- 06 Apr, 2025
BJP Foundation Day: देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी का ध्वज
रायपुर। BJP Foundation Day: देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी का ध्वज फहराया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे। जहां सीएम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्मृति मंदिर में स्थापित पांच महापुरुषों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
BJP Foundation Day: प्रशिक्षण भवन का किया भूमिपूजन
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, श्यामप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में नारे लगाए। सीएस साय ने सभी नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। इसके साथ ही नए कार्यकर्ता प्रशिक्षण भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकात्म परिसर में भी ध्वज फहराया। इस मौके पर संगठन महामंत्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सभी पार्टी दफ्तरों में पार्टी का ध्वज फरहाया गया है।

