WhatsApp में आया नया फीचर, अब स्टेटस पर म्यूजिक लगाना होगा और भी मजेदार!

WhatsApp Feature : टेक डेस्क। WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार फीचर पेश किया है! अब आप अपने WhatsApp स्टेटस पर म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं। यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए है जो स्टेटस लगाने का शौक रखते हैं। अब स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने के लिए एक म्यूजिक बटन उपलब्ध होगा, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा गाने को सीधे स्टेटस पर लगा सकते हैं।
WhatsApp Feature : यह फीचर फिलहाल WhatsApp के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसमें आपको ट्रेंडिंग ट्रैक्स की भी लिस्ट मिलेगी, जिससे आप अपने फोटो या वीडियो के साथ सही गाना चुन सकते हैं। गाने के उस पार्ट को चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा जिसे आप अपने स्टेटस में लगाना चाहते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम के म्यूजिकल कैटलॉग जैसा है, और यह WhatsApp में स्टेटस लगाने का अनुभव और भी मजेदार बना देगा!