Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर 22 नक्सलियों का सामूहिक सरेंडर, 1.84 करोड़ का इनामी नेटवर्क ध्वस्त
Naxalite Surrender : मलकानगिरी। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। दोनों राज्यों की सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में लंबे समय से सक्रिय 22 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी माओवादियों पर कुल 1.84 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
यह सामूहिक सरेंडर ओडिशा के मलकानगिरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां उन्होंने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के समक्ष हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की।
अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और ओडिशा के सीमावर्ती घने जंगलों में सक्रिय थे। ये माओवादी संगठन की कई हिंसक और रणनीतिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। इस सरेंडर से सीमा पार संचालित नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सतत दबाव, खुफिया कार्रवाई और पुनर्वास नीतियों के प्रभाव से नक्सली हिंसा छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे सामान्य जीवन में लौट सकें।

