Create your Account
MP News : किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर संगीत प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि, CM डॉ. मोहन ने भी किया नमन
MP News : खंडवा। सुरों के जादूगर किशोर कुमार की पुण्यतिथि 13 अक्टूबर 2025 को उनकी जन्मस्थली खंडवा में संगीत और श्रद्धा के साथ मनाई गई। संगीत प्रेमी अपनी इस हरफनमौला हस्ती को गीतों और दूध-जलेबी चढ़ाकर याद कर रहे हैं। इस बार किशोर दा की पुण्यतिथि दो दिन तक मनाई जा रही है। 13 अक्टूबर को इंदौर और खंडवा के स्थानीय कलाकार 'किशोर नाइट' और 'सुरमई श्रद्धांजलि' कार्यक्रमों में उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा पहुंचकर प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को किशोर कुमार राष्ट्रीय सम्मान से नवाजेंगे।
MP News : किशोर दा ने खंडवा का नाम किया रोशन
13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार का निधन हो गया था, लेकिन उनकी जन्मभूमि खंडवा के प्रति उनका प्रेम अटूट था। उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा था कि उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही हो। इसके अनुरूप 16 अक्टूबर 1987 को लाखों लोगों की उपस्थिति में खंडवा के समाधि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 4 अगस्त 1929 को खंडवा के गांगुली हाउस, गौरीकुंज में जन्मे किशोर दा ने अपनी गायकी, अभिनय और हरफनमौला प्रतिभा से देश-दुनिया में खंडवा का नाम रौशन किया।
MP News : सुरमई श्रद्धांजलि और किशोर नाइट
13 अक्टूबर को खंडवा के पुलिस ग्राउंड पर 'संगीत निशा' और समाधि स्थल पर 'सुरमई श्रद्धांजलि' कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें स्थानीय और इंदौर के कलाकारों ने किशोर कुमार के अमर गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह समाधि स्थल पर दूध-जलेबी चढ़ाकर संगीत प्रेमियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
MP News : प्रसून जोशी को किशोर कुमार राष्ट्रीय सम्मान
14 अक्टूबर को पुलिस ग्राउंड पर शाम 7 बजे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, मंत्री विजय शाह, सांसद, विधायक और महापौर प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को किशोर कुमार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर देश के मशहूर गायक हेमंत कुमार मुंबई के ऑर्केस्ट्रा के साथ किशोर दा के गीतों और अन्य रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि देंगे।
MP News : सीएम ने किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किशोर कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा, किशोर दा की गायकी और कला ने न केवल खंडवा, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया। उनकी स्मृति को यह सम्मान समारोह और संगीतमय श्रद्धांजलि जीवंत रखेगी।
Related Posts
More News:
- 1. PM Modi Team India Meeting: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी, हरमनप्रीत ने पूछा एक सवाल; दिया ये स्पशेल गिफ्ट
- 2. Vande Mataram is compulsory in UP schools: यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ अनिवार्य होगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान
- 3. Horoscope: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन जातकों का भाग्य, पढ़ें अपना राशिफल
- 4. MP News : इस दिन से दौड़ेगी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस: रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

