MP News : सीहोर जिले में डायल 112 सेवा शुरू, मिलीं 24 हाईटेक गाड़ियां, तत्काल मिलेगी सहायता

MP News : सीहोर। नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने डायल 112 सेवा की शुरुआत की है। इस पहल के तहत सीहोर जिले को 24 नई हाईटेक गाड़ियां प्रदान की गई हैं। गुरुवार को पुलिस लाइन, सीहोर में आयोजित एक भव्य ‘फ्लैग ऑफ’ समारोह में पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी और विधायक सुदेश राय ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों को जिले के विभिन्न थानों में वितरित किया गया है।
MP News : उन्नत तकनीक से लैस गाड़ियां
ये नई गाड़ियां आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिनमें डुअल डैश कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और 5 जीपीएस लोकेटर शामिल हैं। यह तकनीक आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। डायल 112 सेवा एक एकीकृत आपातकालीन प्रणाली है, जो नागरिकों को एक ही नंबर के जरिए पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है।
MP News : सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मिलेगा बल
सीहोर में इस नई व्यवस्था के लागू होने से जिले में सुरक्षा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने समारोह में कहा कि डायल 112 सेवा मध्यप्रदेश पुलिस की नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों की मदद से आपातकालीन कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी, जिससे नागरिकों का विश्वास और बढ़ेगा।
MP News : विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी
‘फ्लैग ऑफ’ समारोह में विधायक सुदेश राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से प्रभावी होगी। उप पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह गाड़ियां न केवल त्वरित सहायता प्रदान करेंगी, बल्कि उनकी उन्नत तकनीक से अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
MP News : नागरिकों के लिए वरदान
डायल 112 सेवा मध्यप्रदेश में आपातकालीन सेवाओं को एक नया आयाम देगी। यह सेवा नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में एक ही नंबर डायल कर त्वरित मदद प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। सीहोर जिले में इन 24 नई गाड़ियों के शामिल होने से पुलिस की कार्यक्षमता में और इजाफा होगा, जिससे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।