MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने त्योंथर में 162 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

MP News : रीवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों से चर्चा की और 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत वाले पांच महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
MP News : प्रमुख विकास कार्यों का विवरण
कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र: औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम द्वारा 124 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस संयंत्र का शिलान्यास किया गया। यह परियोजना क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी।
सड़क निर्माण: लोक निर्माण विभाग द्वारा दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। पहली, 1.6 किलोमीटर लंबा पहुंच मार्ग और दूसरी, ग्राम कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर की सड़क। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 5 करोड़ 40 लाख रुपये है।
टमस नदी पर पुल निर्माण: ग्राम चिल्ला से त्योंथर मार्ग पर मीर बहरी घाट पर टमस नदी पर 28 करोड़ 96 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
पहुंच मार्ग का निर्माण: ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत 3 करोड़ 45 लाख रुपये है।
MP News : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं त्योंथर और रीवा जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उद्यमियों के साथ चर्चा में उन्होंने क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन पर जोर दिया।