MP News: 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में तीन महिला शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप

MP News: धार: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले धार में एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपने सरकारी आवासीय कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मनावर थाना क्षेत्र की है। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी स्कूल की तीन शिक्षिकाओं पर मानसिक प्रताड़ना और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
MP News: सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि वह फांसी ऐसे ही नहीं लगा रही हैं। उसकी मानसिक सहनशीलता स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा लगातार की जा रही टॉर्चर और प्रताड़ना के कारण खत्म हो गई थी। उसने शिक्षिकाओं के नाम भी स्पष्ट रूप से नोट में उल्लेख किए हैं: सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान। छात्रा ने नोट में यह भी लिखा कि जो भी इस नोट को पढ़े, कृपया इन तीनों शिक्षिकाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
MP News: घटना के बाद छात्रा के परिजन और छात्र संगठनों के सदस्य नाराज़गी जताते हुए कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर छात्रा का शव रखकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और SDM भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। परिजन और छात्र समुदाय शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
MP News: इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। SDM विशाल धाकड़ ने मामले में पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है। वहीं, सब-इंस्पेक्टर मनोज पाटीदार ने बताया कि मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।