MP News : एडीओ की फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2025
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
MP News : धार। जिले के बदनावर जनपद पंचायत में तैनात सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADO) सुधीर सहारे 45 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले में सनसनी फैलाने वाली रही। सुधीर पिछले साल फौज से रिटायर होकर ADO के पद पर नियुक्त हुए थे और जनपद पंचायत के पास स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे।
बता दें कि रात में उन्होंने पुराने क्वार्टर में लकड़ी के पाट पर तार के फंदे से फांसी लगाई। सुबह यह दुखद घटना सामने आई। सूचना मिलते ही टीआई अमित सिंह कुशवाह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।