MP Crime : न्यूड वीडियो कॉल में कर्मचारियों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग, आरोपी गिरफ्तार...
- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2024
दनामी के डर से कर्मचारी ने पंजाब और भोपाल के अलग-अलग एकाउंट में पैसे डाल दिए।
MP Crime : भोपाल। राजधानी में सेक्सटोर्शन का एक और मामला सामने आया है। मैदा मिल में काम करने वाले 56 वर्षीय कर्मचारी को न्यूड वीडियो कॉल में फंसाकर साढे़ 6 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग की गई। उन्हें नए नंबर से 8 अगस्त को कॉल आया था। एक युवती ने न्यूड होकर उनसे बात की और उनका वीडियो बना लिया। एक व्यक्ति ने खुद को डीएसपी बता कर कर्मचारी को कॉल किया और एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी।
MP Crime : बदनामी के डर से कर्मचारी ने पंजाब और भोपाल के अलग-अलग एकाउंट में पैसे डाल दिए। साढ़े 6 लाख देने के बाद कर्मचारी ने भोपाल साइबर पुलिस को मामले की 13 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि भोपाल की एक बैंक के मैनेजर का भी इस मामले में हाथ है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक निजी बैंक के रिलेशनशीप मैनेजर आसिफ खान को गिरतार किया।
MP Crime : आसिफ खान ने सेक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह समेत अन्य ठगों को भी बैंक के खाते बेंचे थे जिसके चलते उससे पूछताछ भी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम को 13 अगस्त को शिकायती आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को उनके पास नए नंबर से वीडियो कॉल आया। उन्होंने उस कॉल को उठा लिया, लेकिन एक युवती ने उनके साथ वीडियो बना लिया जिसमें उनकी तस्वीर भी आ गई।
MP Crime : वीडियो को वायरल करने और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी गई, जिससे वो डर गए और उन्होंने अलग-अलग खातों में पैसे जमा करवा दिए। वहीं भोपाल साइबर एडिश्नल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, कई सबूत हाथ लगे है जल्द ही इस गिरोह तक पुलिस पहुंच जाएगी।

