MP Accident : ओंकारेश्वर से लौट रही बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 38 घायल
MP Accident : इंदौर। इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रही एक यात्री बस भेरू घाट पर अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 38 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 50 लोग सवार थे, जिनमें दिल्ली और अन्य शहरों से आए यात्री भी शामिल थे।
MP Accident : हादसे की सूचना मिलते ही सिमरोल थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
MP Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भेरू घाट के मोड़ पर बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बस तेज रफ्तार में थी और देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस चालक हादसे के समय नशे की हालत में था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक यात्री ने यह दावा किया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
MP Accident : घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने मौके का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस के भीतर फंसे यात्रियों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया है।
MP Accident : प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरटेक करते समय वाहन पर नियंत्रण खोना था। पुलिस अब बस मालिक और चालक से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है और गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

