खदान मजदूर संघ ने एनएमडीसी प्रबंधन को 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी

फकरे आलम खान/बैलाडीला/बचेली: खदान मजदूर संघ भिलाई, शाखा - बचेली के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन और सचिव संतोष दाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ठेका श्रमिको और निजी वाहन चालकों के हित में 20 सूत्रीय माँगों को लेकर एनएमडीसी लिमिटेड बी आई ओ एम बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक महोदय को एक ज्ञापन सौंपा है। सर्व प्रथम चेक पोस्ट से सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों और निजी वाहन चालकों द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के चारो ओर चक्कर लगाने के पश्चात मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर प्रबंधन को ज्ञापन सौपने से लेकर प्रबंधन से चर्चा एवं प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया जाने तक लगातार नारेबाजी किया गयाl
उक्त ज्ञापन में निजी वाहन चालकों को भी ठेका श्रमिक माना जाए , सभी श्रमिकों को केवल आठ घंटे ही कार्य करवाया जाए, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन दिया जाए, निजी वाहन चालकों को भी प्रबंधन द्वारा कूपन,चिकित्सा उपचार सुविधा, बच्चों को शिक्षा सुविधा, एवं प्रतिवर्ष बोनस दिया जाए, ठेका श्रमिकों के योग्यता और कार्य में निपुणता के अनुसार उन्हें स्थाई श्रमिक में भर्ती कराया जाए,ठेका श्रमिकों को वर्ष में 365 कार्य नहीं करवाया जाए बल्कि सप्ताह में एक दिन संवेतनिक अवकाश दिया जाए और प्रतिवर्ष 5 आकस्मिक अवकाश दिया जाए, बेरोजगार युवाओं के लिए नई भर्ती प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ किया जाए, प्रति माह के अंतिम दिन या अगले माह के प्रथम दिन में वेतन देना सुनिश्चित किया जाए, वेतन पर्ची भी दिया जाए, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 30000/-(तीसहजाररुपये) किया जाए, ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने के प्रथम दिन ही श्रमिकों को टूल्स, सुरक्षा जूता, हेल्मेट आदि सामग्री दिया जाए, निजी वाहन चालकों का भी भविष्य निधि काटा जाए, श्रमिकों को दिया गया बोनस में एडहॉक राशि से अकारण ही 500/- काटा गया है उसे बढ़ाकर 5000/- किया जाए, स्थाई प्रकृति के कार्यो में संलग्न नहीं किया जाए यदि करते हैं तो समान कार्य समान वेतन दिया जाए।
नेताद्वय ने प्रबंधन को उपरोक्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्त माँगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निवेदन किया है और माँग पूरी नहीं करने की दशा में मजदूर संघ द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है। उक्त प्रतिनिधि मंडल में शाखा के अध्यक्ष-दीप शंकर देवांगन, सचिव-संतोष दाश,संगठन सचिव-तपन सरकार, उपाध्यक्ष-सुलादा राम साहू, योगेश ऊंड्रा ,सह- सचिव - अमित देवांगन सहित अन्य कार्य कर्ता और सैकड़ों श्रमिक भी उपस्थित थे।