भोपाल से आसान हुआ मिलो का सफर, 12 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू...
- Rohit banchhor
- 17 Dec, 2024
आने वाले दिनों में ओर उड़ानें बढ़ने की संभावना है ऐसे में यह यात्री संख्या ओर बढ़ेगी।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से 12 शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू होने से मिलो का सफर आसान हो गया है। विंटर सीजन 29 अक्टूबर से लागू हो चुका है। इसके साथ ही भोपाल से दो बड़े शहरों के लिए उड़ानें मिलने से देश के 12 शहरों से सीधे हवाई कनेक्टिविटी जुड़ चुकी है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, रायपुर, उदयपुर, पुणे, रीवा और गोवा शामिल हैं। इससे हवाई सफर आसान हो गया है।
MP News : लंबे समय की मांग के बाद विमानन कंपनी इंडिगो ने भोपाल पुणे और भोपाल गोवा को सीधे जोड़कर यात्रियों को सौगात दी है। इन दोनों उड़ानों को भी यात्रियों का भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, विंटर शेड्यूल में गोवा तीसरा नया गंतव्य स्थान बन चुका है। इससे पहले भोपाल से पुणे और रीवा के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है। गोवा फ्लाइट शुरू होने के बाद अब भोपाल से उड़ानों की संख्या भी 20 हो चुकी है। 40 फ्लाइटों का आवागमन होने लगा है। फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस भी चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है।
MP News : समर शेड्यूल तक भोपाल से प्रतिदिन 50 उड़ानों का मूवमेंट होने की संभावना है। अधिकृत जानकारी के अनुसार, विंटर सीजन में इस साल इंडिगो ने भोपाल से पुणे और गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी है। 29 अक्टूबर से यात्रियों को पुणे उड़ान की सुविधा और एक दिसंबर से गोवा के लिए सीधी उड़ान सुविधा मिल गई है।इन दो उड़ानों के बढ़ने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। रोजाना यात्रियों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच रही है। आने वाले दिनों में ओर उड़ानें बढ़ने की संभावना है ऐसे में यह यात्री संख्या ओर बढ़ेगी।

