सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश, शीतल लहर का अलर्ट जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज सर्दी का सितम जारी है। हिमाचल, लद्दाख और जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चलने से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत एमपी के 16 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा। राजगढ़ और गुना जिले सबसे ठंडे रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन शीतल लहर का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी भोपाल में भी सर्दी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रही है। भोपाल में बीती रात टेंपरेचर 7.8 दर्ज किया गया। भोपाल के तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अशोक नगर, गुना और धार जिले में शीतलहर (कोल्ड वेव) का अलर्ट जारी किया है। 11, 12 और 13 दिसंबर को यहां कोल्ड वेव चल सकती हैं।
आम तौर पर यह शीतलहर दिसंबर लॉस्ट और जनवरी की शुरुआत में चलती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बर्फवारी से सर्द बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 12.6 किमी ऊंचाई पर 277 किमी प्रतिघंटा से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। जिससे एमपी में ठिठुरन बढ़ी है। आगामी दिनों में हवा की ऊंचाई कम हो जाएगी। इससे सर्दी का असर और बढ़ जाएगा।

