Liquor Scam : सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर को 4 दिन की अंतरिम जमानत, मां की गंभीर तबीयत पर मिली मानवीय राहत

Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में मुख्य आरोपी और कारोबारी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने मानवीय आधार पर 4 दिन की अंतरिम जमानत मंजूर की है, ताकि वे अपनी गंभीर रूप से बीमार मां के साथ समय बिता सकें।
सुनवाई के दौरान अनवर ढेबर के वकीलों ने अदालत को बताया कि उनकी मां की हालत बेहद नाजुक है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि परिवार के कठिन समय में व्यक्ति को अपने अपनों के साथ रहने का अवसर मिलना चाहिए। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह राहत सिर्फ मानवीय आधार पर दी गई है, और इसका मामले की मेरिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त शर्तें लगाते हुए कहा कि इस दौरान अनवर ढेबर पुलिस अभिरक्षा (custody) में रहेंगे और 4 दिन पूरे होते ही दोबारा जेल लौटना होगा। गौरतलब है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले के प्रमुख आरोपी हैं, जिसमें करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ईडी (ED) कर रही है।