Korba News : प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय को किया सील...
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2025
पुलिस के पास इन्हे गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया है।
Korba News : कोरबा। जिले में वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के बाद अनुविभाग कटघोरा, जिला कोरबा में संचालित माईकोफाईनेंस कंपनी एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया।
Korba News : वहीं स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की पूर्ण सम्भावना थी। पुलिस के पास इन्हे गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया है।

