CG Breaking : बलौदाबाजार हिंसा केस में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
CG Breaking : बलौदाबाजार। 10 जून 2024 को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल टीम ने की है।
पुलिस के अनुसार, बलौदाबाजार हिंसा केस में अब तक 200 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ताजा कार्रवाई को जांच की दिशा में अहम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
गौरतलब है कि 10 जून 2024 को सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन के लिए बलौदाबाजार पहुंचे थे। कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के दौरान हालात बेकाबू हो गए और उग्र भीड़ ने कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की। इस दौरान कई सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया था।

