JobSpeak Index Report: जुलाई में ऑफिस वाली नौकरियों की डिमांड में रही तेजी, होटल-बीमा-एआई ने की ज्यादा हायरिंग

JobSpeak Index Report: नई दिल्ली। अगर आप किसी दफ्तर में बैठकर काम करने वाली नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई 2025 में भारत में ऑफिस जॉब्स की मांग में सालाना आधार पर 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह जानकारी एक प्लेसमेंट कंपनी की जॉबस्पीक इंडेक्स रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी नौकरियों की डिमांड बढ़ रही है जिनमें फिजिकल लेबर कम और दिमागी हुनर ज्यादा जरूरी होता है।
JobSpeak Index Report: होटल और रेस्तरां सेक्टर सबसे आगे
जुलाई में सबसे ज्यादा भर्तियां होटल और रेस्तरां सेक्टर से आईं, जिसकी हिस्सेदारी 26% रही। इसके बाद बीमा सेक्टर ने 22% हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। एजुकेशन सेक्टर (16%) और तेल गैस सेक्टर (13%) भी टॉप चार में रहे। इन सेक्टरों की ग्रोथ ने दिखाया कि गैर-आईटी सेक्टर भी अब तेजी से रोजगार के नए मौके पैदा कर रहे हैं।
JobSpeak Index Report: एआई और मशीन लर्निंग में उछाल
जहां एक ओर आईटी सेक्टर में पिछले साल की तुलना में ज्यादा हलचल नहीं दिखी, वहीं एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग से जुड़ी नौकरियों में 41% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। यह साफ इशारा करता है कि अब भविष्य की नौकरियों का रुख तकनीक की तरफ है।
JobSpeak Index Report: नए कैंडिडेट्स के लिए भी मौके
रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेशर्स यानी नए जॉब सीकर्स की भर्ती में 8% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं 16 साल या उससे ज्यादा अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग में 13% की बढ़ोतरी देखी गई। यानी नौकरी की दौड़ में अब सभी के लिए मौके हैं चाहे आप करियर की शुरुआत कर रहे हों या अनुभवी प्रोफेशनल हों।