Jio यूजर्स Free में उठा पाएंगे IPL 2025 का लुफ्त, बस करना होगा ये काम, जानें पूरा प्लान

मुंबई: क्रिकेट फैंस के लिए जियो लेकर आया है शानदार तोहफा! रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत अब आप 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान के साथ IPL 2025 के लाइव मैच मुफ्त में देख सकेंगे। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों जियो यूजर्स के लिए है, जो जियोहॉटस्टार पर 4K क्वालिटी में क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस खास 'अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर' के तहत ग्राहकों को 90 दिनों का मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो 22 मार्च 2025 से शुरू होकर IPL के दौरान लागू रहेगा। यानी Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच उद्घाटन मैच से लेकर पूरे टूर्नामेंट का मजा आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकेंगे। इतना ही नहीं, जियो घरेलू मनोरंजन को भी बेहतर बनाने के लिए 50 दिनों का मुफ्त जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन दे रहा है।
इस ट्रायल में 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से अधिक OTT ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा शामिल है, जिससे आप अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट के साथ क्रिकेट और मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव ले सकेंगे। यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है। मौजूदा जियो ग्राहक 299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज कराकर, जबकि नए यूजर्स इतने ही मूल्य का प्लान लेकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिन्होंने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया, वे 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक से भी ऑफर एक्टिवेट कर सकते हैं। तो देर न करें, जियो के साथ IPL का रोमांच फ्री में जीएं!