Jharkhand News: झारखंड में सेफ्टिक टैंक हादसा, तीन सगे भाइयों समेत चार की दम घुटने से मौत

Jharkhand News: गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसे में सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोती चौधरी के पुत्र राजू शेखर चौधरी (55), अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42) और गांव के मल्टू राम के रूप में हुई।
`
Jharkhand News: हादसा राजू शेखर चौधरी के घर के निर्माणाधीन सेफ्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान हुआ। सबसे पहले मल्टू राम टैंक में उतरा, लेकिन बाहर नहीं निकला। उसे देखने राजू, फिर अजय और चंद्रशेखर एक-एक कर टैंक में उतरे, लेकिन सभी का दम घुट गया। आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Jharkhand News: घटना की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार और विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे से गांव में शोक की लहर है।