Jharkhand News राज्यपाल से मिले हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा किया पेश, 5 को ले सकते हैं शपथ

- Pradeep Sharma
- 03 Jul, 2024
Jharkhand News: हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश
रांची। Jharkhand News: हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 5 तारीख को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Jharkhand News: बता दें कि चंपाई 2 फरवरी 2024 को सीएम बन थे। उनका कार्यकाल 152 दिन का रहा। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत को अपना नेता चुना।
Jharkhand News: कब-कब सोरेन परिवार ने संभाली मुख्यमंत्री की कुर्सी
शिबू सोरेन 2 मार्च 2005 में मुख्यमंत्री बने। दस दिन बाद सरकार गिर गई।
27 अगस्त 2008 को शिबू सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने।
शिबू ने 30 दिसंबर 2009 को सीएम पद की कुर्सी संभाली।
13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चुने गए।
29 दिसंबर 2019 को जेएमएम, राजद और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनी। और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चुने गए।