चैंपियंस ट्रॉफी भारत पाकिस्तान मैच, सनसनीखेज दावा सामने आया, भारत ने जादू टोने से जीता था मैच !! देखें ये मजेदार वायरल वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर पाकिस्तानी टीवी डिबेट में दावा - 'तंत्र मंत्र के लिए भारत ने भेजे थे 22 पंडित'.
अभी तक आपने पाकिस्तानी फैंस के निराशा भरे वीडियो देखे होंगे जो अपनी टीम को लानतें भेज रहे थे जब वो भारत के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच हार गए.
लेकिन अब पाकिस्तानी युवा एक टीवी शो पर चर्चा करते हुए वायरल हो रहे हैं की भारत ने ग्यारं खिलाड़ियों के साथ 22 पंडितों की एक टीम भी भेजी थी दुबई में.
इन पंडितों का काम था की वो जादू टोने कर पाकिस्तानी टीम को भटका दें और अंततः वो मैच हार जाएं। पूरी गंभीरता से ये पाकिस्तानी युवा इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं.
उन्होंने तो ये भी कह दिया की पंडितों की टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकते थे इसलिए भारतीय टीम दुबई में खेलने पर अड़ी थी.
ये वीडियो अब भारतीय सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल और लोग जमकर मजे ले रहे हैं.