दो-दो जगह पर बम की सूचना, प्रशासन हरकत में, मचा हड़कंप

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेंट गेब्रियल स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। स्कूल में बम की धमकी प्रिंसिपल को ईमेल पर मिली। बम होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। हम होने की सूचना उस समय मिली जब बच्चे स्कूल में क्लास अटेंड कर रहे थे।
बम की सुचना जैसे ही बच्चो के परिजनो को मिली वे बड़ी तादाद में स्कूल पहुंच गए। इसी दौरान बच्चो को कक्षाओं से बाहर निकला कर क्लस रूम खाली कराये गए। पुलिस को सुचना मिलने पर बम स्क्वॉड भी स्कूल पहुंचा और चप्पे चप्पे की तलाशी शुरू कर दी। बता दें, जबलपुर के रांझी स्थित सेंट गेब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह के समय ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि, किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने ये धमकी भरा ईमेल भेजा है। बताया जा रहा है कि उसने और भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की भी पड़ताल की जा रही।
कामायनी एक्सप्रेस में भी बम की सूचना से हड़कंप
बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सागर जिले के बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम पहुंची, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोक दिया गया।
आरपीएफ और जीआरपी के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कार्रवाई की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को बाहर निकाला गया और जांच की गई।