लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक, खालिस्तानी समर्थकों ने की हमले की कोशिश

लंदन। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने हमले की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब जयशंकर चैथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक खालिस्तानी समर्थक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए विदेश मंत्री की कार की ओर दौड़ लगाई और पुलिस की मौजूदगी में भारतीय तिरंगे को फाड़ने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य खालिस्तानी समर्थकों ने भी नारेबाजी की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह हंगामा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
जयशंकर ने कश्मीर पर की अहम टिप्पणी
इसी कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कश्मीर के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। जब उनसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक कदम था। इसके बाद कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा बड़ा कदम था। तीसरा महत्वपूर्ण कदम कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव कराना रहा।" उन्होंने आगे जोड़ा, "अब केवल पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला पीओके ही कश्मीर का वह हिस्सा है, जिसका पूर्ण समाधान अभी बाकी है।"
यह घटना और जयशंकर के बयान दोनों ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति को रेखांकित करते हैं। लंदन में हुई इस घटना ने एक बार फिर विदेशों में भारतीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025