पति ने पत्नी को डम्पर से कुचलवाया, जानें क्यों रची खौफनाक साजिश, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: हरदोई जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए डंपर चालक को सुपारी दी। आरोप है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी शख्स से बात करती है, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रची। घटना 6 अक्टूबर की है, जब अरविंद कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी गर्भवती पत्नी अनीता को बाइक से गिरने के बाद एक डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, और मृतका के पिता की शिकायत के बाद शक की सूई अरविंद पर जाकर रुकी। पुलिस ने खुलासा किया कि अरविंद ने अपनी पत्नी को मारने के लिए बिलग्राम के वैभव उर्फ धर्मेंद्र के माध्यम से बांदा निवासी डंपर चालक कन्हैया उर्फ प्रेम कुमार को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए अरविंद ने 6 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बता दें, हादसे में पीछे से आए डंपर ने महिला को कुचल दिया था। इस हादसे में गर्भवती का सिर और धड़ अलग हो गया था। मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर शंका जताई थी। जांच के दौरान यह पता चला कि कन्हैया को अग्रिम भुगतान के रूप में 1500 रुपये 22 सितंबर को दिए गए थे। पुलिस ने अरविंद और उसके साथी वैभव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डंपर चालक की तलाश जारी है। इस मामले में तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।