Human Trafficking Case : छत्तीसगढ़ से बिहार पहुंची 41 नाबालिग, देह व्यापार में धकेलने वाले 5 दलाल गिरफ्तार...

Human Trafficking Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव और बेमेतरा समेत कई जिलों की 41 नाबालिग लड़कियों को पैसों के लालच में बिहार ले जाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है। बिहार के रोहतास जिले के नटवार बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस और एनजीओ की संयुक्त टीम ने छापा मारकर इन नाबालिगों को बरामद किया। इस मामले में 5 दलालों को गिरफ्तार किया गया है।
Human Trafficking Case : बता दें कि बिहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दी कि रोहतास समेत तीन अलग-अलग स्थानों से नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है। इन लड़कियों को दबावपूर्वक देह व्यापार में धकेले जाने की आशंका है। फिलहाल सभी नाबालिगों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति में रखा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इन्हें वापस लाने के लिए एक 27 सदस्यीय टीम तैयार की है, जो जल्द ही बिहार के लिए रवाना होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी के निर्देश पर रायपुर में पुलिस विभाग, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है।
Human Trafficking Case : एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा और इस पूरे मामले की गहन जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे ने बताया कि इन लड़कियों को गरीब परिवारों से पैसों के लालच में लाया गया था। कुछ परिवारों ने 50 हजार रुपये में अपनी बच्चियों को बेच दिया, तो कुछ ने 30-40 हजार रुपये में। इन लड़कियों को पार्टियों में डांस करने और अन्य गलत कामों के लिए मजबूर किया जाता था। यह मामला एक बार फिर मानव तस्करी और देह व्यापार के गंभीर संकट को उजागर करता है।