24 फरवरी को भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में एमपी के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को नई दिल्ली में भेंट हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री ने आगामी 24 फरवरी को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने की सहमति दी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को होगी। प्रधानमंत्री मोदी को मप्र में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसके लिए भी वे अपने कार्यक्रम निर्धारित कर अवगत करवाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में जनकल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण नदी जोड़ो परियोजनाओं केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध- चंबल के लिए मप्र की सराहना की है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना संभावित है। इसका मुख्य कार्यक्रम छतरपुर में प्रस्तावित है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का शिलान्यास 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में करेंगे। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से 2 महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू कर रही है। पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 11 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यह प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित रहेगा। दूसरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विकास के प्रमुख 4 स्तंभ युवा, नारी, किसान और गरीब के सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है।