Breaking News
:

EPFO Passbook Lite: PF का बैलेंस जानना है? EPFO ने लॉन्च किया नया फीचर पासबुक लाइट, जानिए कैसे करता है काम

नई दिल्ली। EPFO Passbook Lite: अगर आपका भी पीएफ का पैसा कटता है लेकिन मैसेज नहीं आता है, तो अब आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देशभर के करोड़ों

 नई दिल्ली। EPFO Passbook Lite: अगर आपका भी पीएफ का पैसा कटता है लेकिन मैसेज नहीं आता है, तो अब आपकी ये परेशानी अब खत्म होने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देशभर के करोड़ों EPFO धारकों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर एक क्लिक में अपने EPFO पासबुक की सारी जानकारी निकाल सकेगा।


EPFO Passbook Lite: EPFO ने लॉन्च किया नया फीचर


EPFO ने अपने अपने करोड़ों यूजर्स की परेशानी को समझते हुए Passbook Lite नाम का फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए एक क्लिक में EPF balance check कर सकेंगे। इस फीचर के इस्तेमाल के बाद पीएफ का बैलेंस चेक करना काफी आसान हो जाएगा।


EPFO Passbook Lite: क्या है पासबुक लाइट


‘पासबुक लाइट’ एक ऐसा इंटरफेस है, जो EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बिना किसी जटिल लॉगिन प्रक्रिया के सीधे अपना PF बैलेंस देख सकते हैं। इससे पहले पीएफ धारकों को UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरना पड़ता था, लेकिन अब ये प्रक्रिया काफी आसान कर दी गई है। अब बस यूजर को अपना UAN नंबर और OTP डालना होता है। इसके बाद वे सीधे अपनी पासबुक देख सकते हैं।


EPFO Passbook Lite:कैसे करें Passbook lite का इस्तेमाल


1.सबसे पहले EPFO की आधिकारिक www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं

2.उसके बाद ‘पासबुक लाइट’ सेक्शन पर क्लिक करें

3.अब अपना UAN नंबर डाले

4.अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा

5.उस OTP को डालने के बाद सबमिट कर दें

6.आपकी PF पासबुक स्क्रीन पर दिख जाएगी


EPFO Passbook Lite: क्यों जरूरी बन गया था ये फीचर


EPFO की वेबसाइट पर अपना पासबुक देखना एक ऐसा काम था, जो नामुमकिन सा लगता था।इसलिए करोड़ों यूजर्स की परेशानी को समझते हुए EPFO ने Passbook Lite को लॉन्च किया है। EPFO के मुताबिक, काफी लोग तकनीकी जानकारी की कमी या नेटवर्क की समस्या के कारण अपने PF की जानकारी नहीं देख पाते थे। ये फीचर खास उन लोगों की मदद के लिए लाया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us