Dry Day Declared : प्रदेश में इस दिन शराब दुकानें रहेंगी बंद, शुष्क दिवस घोषित...
- Rohit banchhor
- 04 Mar, 2025
ये टीमें शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगी।
Dry Day Declared : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने होली के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन राज्य की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी और शराब की बिक्री, परिवहन और परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Dry Day Declared : बता दें कि आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 14 मार्च को होली के दिन सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल. 8 और मद्य भंडार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दिन किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री, परिवहन या परोसने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर सख्त रोक रहेगी।
Dry Day Declared : अगर कोई व्यक्ति इस निर्देश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला कार्यालयों और संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगी।

