Dog attack : खेल रहे 4 बच्चों पर कुत्ते ने किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Dog attack : बिलासपुर। जिले में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। तखतपुर थाना क्षेत्र के गुनसरी गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक पागल कुत्ते ने खेल रहे चार बच्चों पर अचानक हमला कर दिया, जिससे सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि गुनसरी गांव में शनिवार शाम बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उसने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चों के हाथ, पैर और सिर पर काट लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों ने बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए गए। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की स्थिति स्थिर है, लेकिन कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।