सीएम के निर्देश के बाद जागा जिला प्रशासन, बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस की गई सील

- VP B
- 30 Jul, 2024
एक कोचिंग क्लासेस में बेसमेंट के बीच ही तीन क्लासरूम बनाए गए थे अगर आग लगने या पानी भरने की कोई स्थिति बनती है
भोपाल। दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद भोपाल जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आठ टीमों को कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए मैदान में उतारा गया हैं। उसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर स्थित कोचिंग हब पहुंची, जहां कोचिंग्स के बेसमेट में चल रही गतिविधियों को बंद कर उन्हे सील करने की कार्रवाई की गई।
टीम ने स्टेपअप एकेडमी, कोटल्या एकेडमी, ओरस एकेडमी के साथ नीट मेंटर कोचिंग के बेसमेंट को सील कर दिया। जांच के दौरान सामने आया की ओरास अकेडमी कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। इस दौरान कोचिंग संचालक ने कवरेज करने से रोकने की कोशिश की। गौरतलब है कि एमपी नगर जोन 1 और जोन 2 में एमपीएससी, यूपीएससी नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर का संचालन होता है।
जहां नियम विरुद्ध गतिविधियों की भरमार है। एक कोचिंग क्लासेस में बेसमेंट के बीच ही तीन क्लासरूम बनाए गए थे अगर आग लगने या पानी भरने की कोई स्थिति बनती है तो तो बाहर निकालने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बचता। साथ ही अग्निशमन यंत्र भी यहां मौजूद नहीं थे। बता दे कि प्रशासन ने सिर्फ कोचिंग संस्थानों पर ही कर्रवाई की जबकि एमपी नगर सहित शहर में कई जगहों पर बेसमेंट में क्लब और गेमिंग सेंटर भी चल रहे हैं। जब एसडीएम से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि पहली प्राथमिकता कोचिंग सेंटर हैं बाद में क्लबों पर भी कार्रवाई करेगें।