Breaking News
Download App
:

गर्म लिक्विड की चपेट में आने से क्रेन ऑपरेटर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

26-year-old crane operator Shah Nawaz Khan died in a tragic accident at MSP Steel and Power Limited in Raiagarh, leading to widespread anger among plant employees.

रायगढ़ के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में 26 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर शाहनवाज खान की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई। शाहनवाज बिहार के निवासी थे और प्लांट के एसएमएस यूनिट में प्रोडक्शन मटेरियल को ट्रॉली में लोड कर रहे थे

रायगढ़: जिले के जामगांव में स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर शाहनवाज खान की मौत हो गई, जिससे प्लांट के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। बिहार निवासी शाहनवाज प्लांट के एसएमएस यूनिट में प्रोडक्शन मटेरियल को ट्रॉली में लोड कर रहा था, जब अचानक ट्रॉली टूट गई और गर्म मटेरियल क्रेन पर गिर गया। 

इससे क्रेन में आग लग गई, और शाहनवाज जान बचाने के लिए क्रेन से कूद गया, लेकिन नीचे गिरने पर वह गर्म राख (लिक्विड) में जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दर्दनाक घटना के बाद कर्मचारियों ने प्लांट प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वे उत्पादन पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन मशीनों की मेंटेनेंस को पूरी तरह नजरअंदाज करते हैं। इस दर्दनाक घटना ने कर्मचारियों के बीच गहरा गुस्सा और असंतोष पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us