विकास के लिए बजट मांगने सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस विधायक, एमएसपी और महिला अपराधों पर भी की बात
MP News : भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के 35 विधायकों ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात सीएम हाउस में सुबह हुई है। कांग्रेस के विधायक भारी-भरकम मांगों का पत्र सौंपा है। इसमें सबसे अहम मुद्दा महिला सुरक्षा का था। उसके अलावा विधायकों ने विकास के लिए बजट भी मांगा है। कांग्रेस विधायक सिंघार के साथ मंगलवार को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस बर गिर सीएम हाउस पहुंचे थे। यह मुलाकात तकरीबन एक घंटा तक चली है। सीएम के साथ बैठक में अधिकतर विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। कांग्रेस विधायकों ने सरकार के विजन डाक्यूमेंट्स के साथ अपने अपने क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजट की मांग की है।
MP News : महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा
कांग्रेस विधायकों ने सीएम से महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कुछ समय से मप्र के कई जिलों और छोटे शहरों में महिलाओं और पिछड़ी जातियों के प्रति अपराधों में तेजी देखी गई है। सभी अखबार और चैनलों पर महिलाओं के साथ ज्यादती की खबरें आम हो गई हैं। हमने सीएम से मांग की है कि इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
MP News : एमएसपी 3100 रुपए की जाए कांग्रेस विधायक दल ने सीएम से मांग की है कि मप्र में धान की खरीदी 3100 रुपए और गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए तय किया जाए और उसी दर से खरीदी की जाए। सोयाबीन की खरीदी छह हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग भी कांग्रेस विधायकों ने की है।