सीएम यादव लंदन जाकर केवल राम की ही बात करेगे, विकास की नही: जीतू पटवारी
भोपाल। मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मत गणना को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा है कि मतगणना स्थल पर वन मंत्री ने अपने 40 रिश्तेदार अधिकारियों का तैनात किया है। पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। जीतू ने कहा कि श्योपुर के कलेक्टर और एसपी को भी हटाने के लिए कई आवेदन दिए जा चुके हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग बीजेपी का तोता और पिट्ठू न बने जिन अधिकारियों को काउंटिंग ड्यूटी में लगाया गया है उन्हें वहां से हटाए।
जीतू पटवारी का सनातन धर्म पर बड़ा बयान-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जल्द ही अधिकारियों के साथ इंग्लैंड के प्रवास पर जा रहे हैं। उसको लेकर भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव के लंदन दौरे की आड़ में भगवान राम पर तंज कसा हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव लंदन जाकर केवल राम की ही बात करेगे, विकास की कोई बात वहां नही होगी।
क्योंकि एमपी में सीएम को पता नही किन अधिकारी का कहां उपयोग करना हैं। अभी सिर्फ बीजेपी में तबादला उधोग चल रहा है। एमपी में दो शिफ्ट तबादला उधोग चल रहा है जिसके तहत एमपी में 10 महीने में 73 फीसदी IPS अधिकारी के तबादले हुए हैं। एमपी में 10 महीने में 68 बार तबादले हुए..
वल्लभ भवन में अधिकारी दलालों के माफिया बन गए हैं।
14 मार्च 2 बजे 37 IPS अधिकरियों के तबादले हुए
रात 1 बजे से 2 बजे के बीच तबादले किये जाते हैं। SP राहुल लोढ़ा को देर रात हटाया गया क्योंकि उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली तक तबादलों का धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि एमपी में छोटे छोटे समिट हो रहे हैं जिसमे कम पैसे खर्च होते थे ज्यादा पैसे खर्च करने अब सीएम अपने अधिकारियों के साथ लंदन जा रहे हैं.. जबकि एमपी में किसानों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। 6 हजार समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल नहीं खरीदी जा रही।