CG News : दो सहायक शिक्षकों पर गिरी गाज, डीईओ ने इस मामले में किया निलंबित...

CG News : धमतरी। जिले में काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर दो सहायक शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर स्कूल आने के मामले में शासकीय प्राथमिक शाला अरौद के सहायक शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव तथा शासकीय उमावि कंडेल की सहायक शिक्षिका लावनी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
CG News : डीईओ टीआर जगदल्ले द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मिलन सिंह ध्रुव ने एक जनवरी 2024 से 9 नवंबर 2024 तक कुल 35 दिन बिना अनुमति के अनुपस्थिति दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त, शराब सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने की शिकायत भी मिली, जिसे गंभीरता से लिया गया और जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।
CG News : लावनी साहू, जो शासकीय उमावि कंडेल में सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के रूप में कार्यरत थीं, के खिलाफ भी लगातार अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता की शिकायतें आई थीं। विभागीय जांच के बाद आरोप सही पाए गए, जिसके चलते उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। दोनों शिक्षकों का निलंबन मुख्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी में किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।