CG News : इन दो अपराधियों को किया जिला बदर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...

- Rohit banchhor
- 02 Jan, 2025
इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिला दण्डाधिकारी ने यह कठोर कदम उठाया है।
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के दो अपराधियों अजय दुबे और इन्द्रजीत उर्फ नेपाली को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेश के तहत, इन दोनों को एक वर्ष के लिए दुर्ग जिले और उसके सीमावर्ती जिलों रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और धमतरी जिले की सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।
CG News : यह कदम छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत लिया गया है, जिसका उद्देश्य इन अपराधियों के अपराधिक आचरण पर नियंत्रण पाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार, अजय दुबे और इन्द्रजीत उर्फ नेपाली आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। इनकी गतिविधियों के कारण इलाके में लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ था।
CG News : अजय दुबे के खिलाफ दुर्ग थाना क्षेत्र में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं इन्द्रजीत उर्फ नेपाली के खिलाफ थाना सुपेला में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों अपराधी मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध शराब बिक्री और धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिला दण्डाधिकारी ने यह कठोर कदम उठाया है।
CG News : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि इन दोनों अपराधियों को आदेश तिथि से एक सप्ताह के भीतर निर्दिष्ट जिलों से बाहर जाना होगा, और इस अवधि के दौरान वे बिना जिला दण्डाधिकारी के आदेश के इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह कदम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।