Breaking News
:

CG News : सर्विस रायफल से एसएसबी जवान ने किया सुसाइड, एक सप्ताह में दूसरी आत्महत्या से मचा हड़कंप...

"SSB soldier Rakesh Kumar, stationed in Kanker district, Chhattisgarh, committed suicide with his service rifle, marking the second suicide in the camp within a week. The incident has caused significant concern among the camp personnel."

मृतक जवान राकेश कुमार कोसरोंडा में डॉग हेंडलर के रूप में कार्यरत था।

CG News : दुर्ग। माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में तैनात एक एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवान ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना एक सप्ताह में दूसरी बार हुई है जब एक एसएसबी जवान ने आत्महत्या की है, जिससे पूरे कैंप में हड़कंप मच गया है।


CG News : बता दें कि मृत जवान की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी था और एसएसबी की 33वीं बटालियन के कोसरोंडा सीओबी में तैनात था। बटालियन के कमांडेंट अभिषेक आनंद ने बताया कि जवान ने मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे आत्महत्या की। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है और इसकी जांच जारी है।


CG News : मृतक जवान राकेश कुमार कोसरोंडा में डॉग हेंडलर के रूप में कार्यरत था। उसकी आत्महत्या की खबर से पूरे कैंप में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत बटालियन के कमांडेंट और उच्च अधिकारियों को दी गई। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us