Create your Account
CG News : पंडवानी गायिका डॉक्टर तीजन बाई को एम्स रायपुर में कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की मशहूर पंडवानी गायिका और पद्म विभूषण सम्मानित डॉ. तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जानकारी लेने के दो दिन बाद प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया है। सोमवार सुबह उन्हें एम्स रायपुर में विस्तृत जांच के लिए ले जाया गया।
CG News : जानकारी के अनुसार, तीजन बाई को दुर्ग जिले के गनियारी गांव स्थित उनके निवास से सुबह करीब 10 बजे एम्स रायपुर ले जाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके साथ मौजूद रही। अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मेडिसिन विभाग और न्यूरोलॉजी विभाग में विभिन्न तरह की जांचें की गईं। साथ ही, उनकी फिजियोथैरेपी भी कराई गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक रूटीन हेल्थ चेकअप था, जो दोपहर तक चला।
CG News : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायपुर प्रवास के दौरान तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। उन्होंने फोन पर उनकी बहू रेनू बाई से बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में विस्तार से पूछा था। बातचीत के दौरान रेनू बाई ने बताया था कि तीजन बाई की तबीयत काफी कमजोर है, उन्हें खाने-पीने में कठिनाई हो रही है और शरीर में अत्यधिक कमजोरी महसूस हो रही है।
CG News : डॉ. तीजन बाई, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से पंडवानी गायन को वैश्विक पहचान दिलाई, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती हैं। उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
CG News : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके स्वास्थ्य की चिंता जताने के बाद राज्य प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाई और सुनिश्चित किया कि उनका संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान में कराया जाए। फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार, तीजन बाई की स्थिति स्थिर है और उनकी निगरानी जारी है।
Related Posts
More News:
- 1. Palash Muchhal-Smriti Mandhana Tattoo: स्मृति मंधाना की जीत पर झूमे पलाश मुच्छल, गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाकर जताया प्यार
- 2. Rajkummar Rao And Patralekha Baby: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने माता-पिता, शादी की चौथी एनिवर्सरी पर बेटी को दिया जन्म
- 3. Richa Ghosh: वर्ल्डकप चैंपियन ऋचा घोष बनीं बंगाल पुलिस की डीएसपी, ममता बनर्जी ने सौंपा नियुक्ति पत्र और बंगभूषण सम्मान
- 4. CG News : अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को 33 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

