Create your Account
UP News : सिकटी में योगी का चुनावी शोर, बोले- अतीत काले लोगों पर विश्वास मत कीजिए, बिहार में फिर जंगलराज नहीं आने देंगे
UP News : बिहार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बिहार के अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां पार्टी की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा-एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि ‘विकसित बिहार’ का निर्माण उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
UP News : सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव चल रहा है। पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि पहले चरण में दिखाए गए उत्साह और उमंग से साफ है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी, बिहार की जनता फिर से एनडीए सरकार चुनने की क्षमता रखती है।
UP News : योगी ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन आज ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो बिहार की पहचान को संकट में डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों का अतीत काला है, उन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं। ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला और अब नौकरियों और लालच के नाम पर जनता को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं।”
UP News : सीएम ने चेताया कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकार के समय बिहार को शिक्षा और विकास में पिछड़ा दिया गया। लेकिन 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद, बिहार के नौजवान आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनकर देश और दुनिया में Bihar का नाम रोशन कर रहे हैं।
UP News : योगी ने जनता से कहा कि बिहार की विकास यात्रा को थमने नहीं देना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “लोग बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, लेकिन बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देना। यह हमारी जिम्मेदारी है कि बिहार को आगे बढ़ाएं और युवा शक्ति को सही दिशा दें।”
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : राजधानी में आज नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देशभर के राइडर्स दिखाएंगे स्पीड और स्टंट का जलवा
- 2. PM Modi Raipur Visit: नई विधानसभा परिसर पहुंचे पीएम मोदी, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के बाद नई विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण, watch live
- 3. President Donald Trump: ट्रम्प के टैरिफ कटौती संकेतों के बीच दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता के करीब
- 4. UP News : 61 वर्षों बाद लखनऊ में आयोजित होगा 19वां राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी, युवा नेतृत्व और नवाचार का होगा संगम
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

