CG News : माओवादियों की साजिश नाकाम, कोबरा 204 ने 4 प्रेशर IED बरामद कर किए नष्ट...
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के नापाक इरादों को सुरक्षा बलों ने एक बार फिर ध्वस्त कर दिया है। कोबरा 204 की टीम ने एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान भीमाराम कैंप से 2 किलोमीटर दूर पुसगुफा की ओर माओवादियों द्वारा बीयर बॉटल में छिपाए गए 4 प्रेशर IED बरामद किए और उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से माओवादियों की बड़ी साजिश को विफल करने में सफलता मिली है।
CG News : बता दें कि जेटीएफ कैंप भीमाराम से पुसगुफा की ओर रवाना हुई कोबरा 204 की टीम ने गुरुवार को अपनी नियमित एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान टीम को बीयर बॉटल में लगाए गए 4 प्रेशर IED मिले, जिन्हें माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किया था। कोबरा टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही इन विस्फोटकों को नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
CG News : बताया जाता है किबीजापुर जिला माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है, जहां हाल के दिनों में IED और हमलों की घटनाएँ बढ़ी हैं। कोबरा 204 की इस कार्रवाई ने न केवल सुरक्षा बलों की सजगता को उजागर किया, बल्कि माओवादियों के मनसूबों पर भी करारा प्रहार किया है।

