CG News : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ACB, जगदलपुर टीम ने छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के सरकारी अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
CG News : सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे यह कार्रवाई आरईएस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में की गई। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पता चला था कि सब इंजीनियर चियूरवाड़ा पंचायत में निर्माणाधीन पुलिया के भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। शिकायत की प्राथमिक पुष्टि होते ही ACB ने ट्रैप प्लान तैयार किया और तय राशि कैश के हैंडओवर के दौरान सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।
CG News : ACB ने आरोपी के घर से रिश्वत की राशि, संबंधित फाइलें, दस्तावेज, मोबाइल फोन और संभावित लेनदेन रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में इंजीनियर ने भुगतान प्रक्रिया में अड़चन डालने का दबाव बनाने की बात स्वीकार की। अधिकारी अब डिजिटल लेनदेन, पुराने भुगतान फाइलों और अन्य टेंडर संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।

