CG News : खेल-खेल में मासूम बच्ची ने पी ली तारपीन तेल, हुई मौत...
CG News : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में आज सुबह खेल-खेल में एक मासूम बच्ची ने तारपीन तेल पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची के मौत से परिजन सदमे में हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : बता दें कि खेलने के दौरान मासूम बच्ची वंशिका चक्रधारी 5 वर्ष ने तारपीन तेल पी ली थी। उन्हें सीएचसी सीतापुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए सीएचसी सीतापुर के जांच अधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल सीतापुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

