CG News : सरकारी कार्यालय में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

- Rohit banchhor
- 09 Aug, 2025
इस हादसे में कई दस्तावेज और सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
CG News : बीजापुर। रक्षाबंधन के अवसर पर जब अधिकतर सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर थे, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में सामान्य वन परिक्षेत्र कार्यालय में शनिवार को शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई दस्तावेज और सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ के वन परिक्षेत्र कार्यालय में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने कार्यालय में रखे कागजों और अन्य सामग्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार्यालय में मौजूद कई सामान जलकर नष्ट हो गए। रक्षाबंधन के कारण कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या कम थी, जिससे प्रारंभिक तौर पर आग पर काबू पाने में देरी हुई।
एसडीओ (वन) देवेंद्र गोंड ने बताया कि आग की शुरुआत वायर में स्पार्किंग के कारण हुई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, कुछ रद्दी कागज और सामान्य सामग्री को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं जला।
जलने से बची सामग्रियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। एसडीओ गोंड ने स्पष्ट किया कि चूंकि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट नहीं हुआ, इसलिए इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।