CG News : विजन 2047 की ओर छत्तीसगढ़ का सशक्त कदम, टेक स्टार्ट 2025 में नवाचार की चमक, मुख्यमंत्री साय ने कहा- युवा रच रहे तकनीकी भविष्य
- Rohit banchhor
- 04 Nov, 2025
प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा और नवाचार के बल पर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के तकनीकी भविष्य की नींव रख रहे हैं।
CG News : रायपुर। नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश को तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के संकल्प के साथ विजन 2047 की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा और नवाचार के बल पर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के तकनीकी भविष्य की नींव रख रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ ने भी अपना विजन तय किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत 350 से अधिक सुधार किए हैं और अब तक साढ़े सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। रायपुर को आईटी हब बनाने की दिशा में एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाओं पर कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ‘आइडियाथॉन 2025’ में प्रदेशभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त हुए, जिनमें दूरस्थ अंचलों के युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन नवाचारों को मंच, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनआईटी रायपुर, रुंगटा बिजनेस इनक्यूबेटर और आईजीकेवीआर को उत्कृष्ट इनक्यूबेशन कार्य के लिए सम्मानित किया।
आइडियाथॉन के विजेताओं में आदर्श वर्मा को दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट बैंड के लिए प्रथम, जागृति और नरेंद्र शर्मा को ‘अटल कवच ट्री गार्ड’ के लिए द्वितीय, और अथर्व दुबे को स्मार्ट सुरक्षा हेलमेट के लिए तृतीय पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने करण चंद्राकर (एग्रोफेब सस्टेनेबल स्टार्टअप), सजल मल्होत्रा (वर्टेक्स सुइट) और अमित पटेल (लैरक एआई) को भी उनके अभिनव कार्यों के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माइटी स्टार्टअप हब, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, नैस्कॉम, वाधवानी फाउंडेशन समेत विभिन्न संस्थाओं के साथ ‘पार्टनरशिप एक्सचेंज’ समझौता पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एआई आधारित स्टार्टअप्स के नवाचारों का अवलोकन किया और युवाओं की शोध क्षमता की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव विकास शील ने उद्यमियों से अपने सुझाव साझा करने की अपील करते हुए कहा कि नई औद्योगिक नीति 2024 का उद्देश्य नवाचार, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देकर विजन 2047 को साकार करना है। उन्होंने कहा कि शासन और उद्योगों के बीच सतत संवाद ही छत्तीसगढ़ को तकनीकी विकास का केंद्र बनाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, निवेश आयुक्त ऋतु सैन, सचिव राहुल भगत, डीजी एसटीपीआई अरविंद कुमार, सचिव रजत कुमार, संचालक उद्योग प्रभात मलिक, और बड़ी संख्या में उद्यमी एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

