CG News : पिलखा पहाड़ पर मिलीं बम जैसी वस्तुएं, एक फटा, दो सलामत, इलाके में दहशत
- Rohit banchhor
- 06 Jul, 2025
पुलिस ने सेना के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया है, जो जल्द ही इन वस्तुओं की जांच और निष्क्रियकरण के लिए पहुंचेंगे।
CG News : सूरजपुर। जिले में एक अति संवेदनशील और दहशत फैलाने वाला मामला सामने आया है। जयनगर थाना क्षेत्र के पिलखा पहाड़ के ऊपरी हिस्से में झाड़ियों के बीच ग्रामीणों को बम जैसी तीन वस्तुएं मिलीं, जिनमें से एक फटी हुई थी, जबकि दो सलामत हालत में थीं। इस खोज से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, पिलखा पहाड़ पर खुखड़ी (जंगली मशरूम) इकट्ठा करने गए ग्रामीणों ने झाड़ियों में इन संदिग्ध वस्तुओं को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि इन वस्तुओं पर 51 एमएम बम और 2012 लिखा हुआ था। पिलखा पहाड़ के पास ही पुलिस का चांदमारी फायरिंग रेंज भी स्थित है, जिसके कारण इस मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करने के उपाय शुरू किए।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये वस्तुएं पुराने सैन्य अभ्यास या फायरिंग रेंज से संबंधित हो सकती हैं। पुलिस ने सेना के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया है, जो जल्द ही इन वस्तुओं की जांच और निष्क्रियकरण के लिए पहुंचेंगे।

