CG News: केंद्रीय मंत्री नड्डा के कार्यक्रम के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

CG News: रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नड्डा का व्यस्त कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे तक चलेगा, जिसके बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
CG News: नड्डा के दिल्ली जाने के तुरंत बाद, नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी और शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।