CG News : 10 गुना मुनाफे के लालच में फंसे 3 दोस्त, महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने मटके में छिपाकर उड़ा लिए 5.22 लाख
- Rohit banchhor
- 07 Nov, 2025
क्या यह वही गिरोह है जो राज्य भर में सक्रिय है? पुलिस जांच में यह खुलासा हो सकता है।
CG News : बालोद। पैसों को रातोंरात 10 गुना बढ़ाने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तीन दोस्तों का यह सपना एक बड़े धोखे में बदल गया। महाराष्ट्र की एक चालाक महिला ने तंत्र-मंत्र का डरावना नाटक रचकर न सिर्फ उनकी उम्मीदें तोड़ दीं, बल्कि उनके 5 लाख 22 हजार रुपये भी लुटवा दिए।
बता दें कि यह मामला बालोद के खैरा, कोचेरा और फुलझर गांव के रहने वाले जालम चंद जैन, मुकुंद राम साहू और संत कुमार साहू का है। ये तीनों पुराने दोस्त हैं और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे थे। अचानक एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को तांत्रिक विशेषज्ञ बताया और कहा, तुम्हारे पैसे तंत्र-मंत्र से 10 गुना हो जाएंगे। बस विश्वास रखो और रकम इकट्ठा करो। लालच में फंसकर तीनों ने मेहनत की कमाई जोड़ी 5 लाख 22 हजार रुपये जोड़े।
फोन के झांसे में आकर दोस्तों ने आरोपी मंदा पासवान को बुलाया, जो महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रहने वाली है। मंदा ने खुद को तांत्रिक बाई के रूप में पेश किया और राजनांदगांव से बालोद के गंज पारा पहुंची। वहां उसने नाटक शुरू कर दिया। पैसे को दोगुणा करने के लिए दो मटके चाहिए, कहकर उसने एक मटके में सारे नोट ठूंस दिए और दूसरे को खाली रखा। फिर बोली, अब तंत्र-मंत्र की क्रिया होगी, लेकिन गोपनीयता जरूरी है।
दोस्तों को भरोसा दिलाकर वह मटकों को एक साथी के हवाले कचहरी तक ले गई। कचहरी पहुंचते ही मंदा ने ड्रामा बढ़ा दिया। क्रिया पूरी करने के लिए ताजा नींबू चाहिए, वरना मंत्र उल्टा पड़ जाएगा, यह कहकर उसने एक दोस्त को नींबू लाने भेज दिया। मौका पाते ही शातिर महिला ने मटके से सारे नोट निकाले, अपनी थैली में छिपाए और फरार हो गई। जब साथी लौटा, तो मटका खाली था। ठगी का अहसास होते ही तीनों दोस्तों के होश उड़ गए और वे तुरंत बालोद थाने पहुंचे।
बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने शिकायत दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया, आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज है। आरोपी मंदा पासवान की तलाश तेजी से की जा रही है। हाल ही में दुर्ग जिले में इसी मंदा पासवान नाम की महिला और उसके साथियों को तंत्र-मंत्र के नाम पर 1 लाख से 11 लाख तक की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। क्या यह वही गिरोह है जो राज्य भर में सक्रिय है? पुलिस जांच में यह खुलासा हो सकता है।

