CG News : अबूझमाड़ में पांच महिला समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

CG News : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। अबूझमाड़ क्षेत्र में पांच महिलाओं सहित 12 माओवादियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस दौरान बीएसएफ और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बस्तर संभाग में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों और नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से माओवादी संगठन कमजोर पड़ रहा है। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों में डर का माहौल है, जिसके चलते वे आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं।
CG News : दूसरी ओर, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया गांव में मंगलवार रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण, बण्डी कोर्राम, की धारदार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने देर रात ग्रामीण के घर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और उसकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले नक्सलियों ने बण्डी के बेटे हरेंद्र कोर्राम की भी हत्या कर दी थी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG News : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले 25 अगस्त को गढ़चिरौली और नारायणपुर की सीमा पर कोपरशी वन क्षेत्र में एक अन्य मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित चार नक्सली मारे गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के माओवादी उस क्षेत्र में सक्रिय थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया।