CG Naan scam: पूर्व महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका
- Pradeep Sharma
- 17 Nov, 2024
CG Naan scam: छत्तीसगढ़ के नान (civil supplies corporation) घोटाले में EOW की ओर दर्ज कराए गए एफआईआर के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा
रायपुर। CG Naan scam: छत्तीसगढ़ के नान (civil supplies corporation) घोटाले में EOW की ओर दर्ज कराए गए एफआईआर के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अग्रिम जमानत की याचिका रायपुर के स्पेशल कोर्ट में लगाई है।
CG Naan scam: छत्तीसगढ़ के नान घोटाला मामले में EOW की ओर 4 नवंबर को नई FIR दर्ज की गई है। जिससे घोटाले में दो पूर्व IAS और पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ईओडब्ल्यू में 2015 में दर्ज नान घोटाले में आरोप है कि तीनों ने प्रभावों का दुरुपयोग कर गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इसी मामले में 2019 में ईडी ने केस दर्ज किया है।
CG Naan scam: ईओडब्ल्यू के अनुसार तीनों ने आपराधिक साजिश करते हुए ईओडब्ल्यू में पोस्टेड बड़े अफसरों के प्रक्रियात्मक और विभागीय कार्यों से संबंधित दस्तावेजों और जानकारी में बदलाव करने का प्रयास किया। वहां दर्ज नान के मामले में अपने पक्ष को हाईकोर्ट में पेश करने के लिए खुद जवाब दावा बनवाया, ताकि उन्हें अग्रिम जमानत का लाभ मिल सके।