CG New Liquor Prices : प्रदेश में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, 4% तक घटे दाम, देखें नई रेट लिस्ट...

- Rohit banchhor
- 31 Mar, 2025
इस बदलाव से शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा।
CG New Liquor Prices : रायपुर। शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर! छत्तीसगढ़ में कल, 1 अप्रैल 2025 से शराब की नई दरें लागू हो रही हैं। राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के तहत विदेशी शराब को सस्ता कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए घोषित नई रेट लिस्ट की सभी मदिरा दुकानों में प्रभावी होगी। इस बदलाव से शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा।
CG New Liquor Prices :
कितनी सस्ती होगी शराब?
नई सूची के अनुसार, पहले 800 रुपये की बोतल अब 760 रुपये में मिलेगी। पौवे की कीमतों में भी 10 से 20 रुपये की राहत दी गई है। जो पव्वा पहले 200-220 रुपये में बिकता था, वह अब 180, 190 या 210 रुपये में उपलब्ध होगा। गोवा पीने वालों के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि गोवा पव्वे में 10 रुपये तक की कटौती की गई है। कुल मिलाकर, विदेशी शराब की बोतलों में 40 से लेकर 250 रुपये तक की कमी देखने को मिलेगी। हालांकि, देशी शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देखें नई लिस्ट -