CG Crime : रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख की लूट, यूपी से पकड़ाया आरोपी...
- Rohit banchhor
- 03 Apr, 2025
बैंक से पैसे निकालने के बाद शिक्षक दोनों आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
CG Crime : भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लूट के मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सनसनीखेज वारदात भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां शिक्षक को झांसा देकर लूटपाट की गई थी। गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को आरोपी को भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
CG Crime : बता दें कि भानुप्रतापपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक चिंताराम मरकाम अपने खेत में जेसीबी से मरम्मत कार्य करा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे। दोनों ने शिक्षक से कहा कि खेत में चल रही जेसीबी को आगे काम करने के लिए और पैसे चाहिए, इसलिए उन्हें राशि दे दें। भरोसा कर शिक्षक उनके साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भानुप्रतापपुर शाखा गए और 7 लाख रुपये निकाले। बैंक से पैसे निकालने के बाद शिक्षक दोनों आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
CG Crime : रास्ते में आरोपियों ने मोटरसाइकिल को कांकेर रोड पर वन विभाग की नर्सरी के पास रोका। वहां मौके का फायदा उठाकर दोनों ने शिक्षक से 7 लाख रुपये छीन लिए। इसके बाद वे शिक्षक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भानुप्रतापपुर से 3 किलोमीटर दूर सुनसान रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए। हैरान-परेशान शिक्षक ने तुरंत भानुप्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के मुख्य आरोपी श्मशाद खान को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से धर दबोचा।
CG Crime : पुलिस की टीम ने लंबी दूरी तय कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी को भानुप्रतापपुर लाया गया और गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में दूसरा आरोपी कौन था और लूटे गए रुपये कहां हैं। पुलिस ने बताया कि मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है। दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है और लूटे गए 7 लाख रुपये की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

